भोपाल।केंद्र सरकार के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का समर्थन करती और सफाई का ध्यान न रखने वालों पर व्यंग्य के बीच दर्शकों को हास्य परोसती निर्देशक श्रीनारायण सिंह की फिल्म ‘टॉयलेट:एक प्रेमकथा’ की शूटिंग के सिलसिले में अक्षय कुमार शनिवार को भोपाल पहुंचे। उनके साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी पहुंचीं..

भोपाल के अलावा सीहोर और होशंगाबाद में होगी शूटिंग…
-यहां फिल्म का एक गाना शूट होना है। यह बरसाने(वृंदावन) की लट्ठमार होली पर केंद्रित है।
-अक्षय कुमार शनिवार सुबह भोपाल पहुंचे। वे एयरपोर्ट से सीधे होटल नूर-उस-सबा गए। यहां से वे सीहोर के लिए निकले।
-इस फिल्म की शूटिंग भोपाल के अलावा सीहोर और होशंगाबाद में होगी।
-सीहोर में संभवत: फिल्म की शूटिंग पुरानी कलेक्टोरेट, तहसील कार्यालय, इंग्लिशपुरा रोड और सिनेमा चौराहे पर होगी। इसके लिए पहले ही यूनिट सीहोर पहुंची गई थी।
-होशंगाबाद का प्रसिद्ध सेठानीघाट, जगदीश मंदिर और जगदीशपुरा फिल्म में दिखाई देंगे।
-भूमि ‘दम लगा कर हईशा’ से चर्चाओं में आईं थीं।
-फिल्म संभवत: 2 जून, 2017 को रिलीज होगी।

अक्षय ने पिछले दिनों सीएम से की थी मुलाकात
अक्षय ने मथुरा के नंदगांव में ‘टॉयलट: एक प्रेम कथा’ के कुछ सीन शूट किए थे। वे 26 नवंबर को भोपाल पहुंचे थे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से CM हाउस में मुलाकात की थी। उसी वक्त से कयास लगाए जा रहे थे कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग मप्र में कर सकते हैं।

अक्षय की पत्नी ट्विंकल भी आ चुकीं है मप्र
कुछ महीने पहले अक्षय की पत्नी ट्विंकल भी चंदेरी आई थीं। ट्विंकल ने मध्यप्रदेश के कुछ शहरों के बुनकरों और हथकरघा कारीगरों से कुछ सामान खरीदा था। अब तक निर्देशक प्रकाश झा ने ही मध्यप्रदेश में राजनीतिक और डकैत बैकग्राउंड की फिल्मों की शूटिंग की है।