टॉक टु एके’ मामला : सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ की सीबीआई के सूत्रों ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर की गई पूछताछ को छापामारी बताने वाले आरोपों को खारिज किया है
आम आदमी पार्टी (आप) के ‘टॉक टु एके’ कार्यक्रम में कथित धांधली को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जांच तेज कर दी है. शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से उनके घर पर पूछताछ की. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सीबीआई की एक टीम ने इस मामले में मनीष सिसोदिया का बयान दर्ज किया है. इसके साथ ही सीबीआई ने इस कार्रवाई को छापामारी बताए जाने के आरोपों को खारिज कि
मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की टीम पहुंचने के बाद उनके मीडिया सलाहकार अरुणोदय प्रकाश ने ट्वीट किया है, ‘अगर वे सोचते हैं कि मनीष सिसोदिया इससे डर जाएंगे और सीबीआई की छापामारी के बाद स्कूलों के लिए काम करना बंद कर देंगे तो वे गलत हैं, बहुत ज्यादा गलत.’ वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, ‘टॉक टु एके कार्यक्रम में जब एक पैसा नहीं खर्च हुआ तो सीबीआई कैसे इस मामले में आ गई? लगता है कि पिंजड़े में बंद तोते को उसके मालिकों ने सही से समझाया नहीं है.’
सीबीआई ने इस साल जनवरी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य लोगों के खिलाफ इस मामले में प्राथमिक जांच के लिए शिकायत दर्ज की थी. सीबीआई ने इसके लिए दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग की रिपोर्ट को आधार बनाया था. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली के प्रधान सचिव की आपत्ति के बावजूद दिल्ली सरकार पर इस कार्यक्रम के लिए एक जनसंपर्क कंपनी नियुक्त करने और डेढ़ करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप है. हालांकि, नियमों के मुताबिक प्राथमिक जांच के लिए दर्ज मामले के आधार पर सीबीआई छापामारी या तलाशी जैसी कार्रवाई नहीं कर सकती.