वेलिंगटन। श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट में 12 हजार रनों के आंकड़े को पार कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने सबसे तेज 12 हजार टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने 224 पारियों में यह आंकड़ा पार किया और सचिन तेंदुलकर व रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ा। सचिन और पोटिंग को यहां तक पहुंचने में 247 पारियां लगी थी। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज आठ, नौ, 10 और 11 हजार रन बनाने की उपलब्घि भी संगकारा के नाम ही दर्ज है। संगकारा ने 12 हजार रनों के आंकड़ें को न्यूजीलैण्ड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पांच रन बनाने के साथ ही पूरा कर लिया। 12 हजार टेस्ट रन तक पहुंचने वाले वे पांचवें खिलाड़ी है। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोटिंग, जैक्स कालिस और राहुल द्रविड़ यह उपलब्घि हासिल कर चुके हैं।

श्रीलंकन खिलाड़ी ने अब तक 130 टेस्ट में 58.38 की औसत से 12098 रन बनाए है। इसमें 37 शतक और 51 अर्धशतक शामिल है। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 319 रन है। साथ ही सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ एक पारी में 150 रन बनाने का कमाल भी वे कर चुके हैं। 2014 में वे 1493 रनों के साथ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।