जल्द ही कुछ डेली सोप्स और फिल्मों का शूटिंग शेड्यूल प्रभावित हो सकता है। मसला है हड़ताल का। एसोसिएशन ऑफ फिल्म्स एंड टीवी एडिटर्स ने तय किया है कि वो जल्द ही हड़ताल पर जाएंगे। जानकारी के मुताबिक इनके बीच एक समझौते को लेकर साइन होना थी। मगर अब तक यह काम नहीं हो पाया है।

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज और प्रोड्यूसर्स के बीच यह मामला लगातार टल रहा है।

मंगलवार शाम ‘एडिटर्स ने एफडब्ल्यूआईसीई के अध्यक्ष कमलेश पांडे से मुलाकात की थी। उन्होंने हड़ताल रोकने की कोशिश भी की। सूत्र ने बताया ‘अधिकांश कर्मचारी इस बात को लेकर एकमत है कि हड़ताल ही एकमात्र रास्ता है प्रोड्यूसर्स का ध्यान खींचने के लिए।

फिल्म और टीवी एडिटर्स के कोषाध्यक्ष फिरोज खान ने कहा ‘हमने बेसिक पेमेंट और मासिक भत्तों की बात सभी एडिटर्स के लिए की थी। इनमें वो लोग शामिल नहीं थे जो नब्बे दिन के लिए पूरी राशि लेते हैं। मगर वो लोग इस बात पर राजी नहीं है। हमारे सदस्य इस बात से खफा है कि एमओयू साइन क्यों नहीं किया जा रहा है। इसलिए हम हड़ताल पर जाएंगे।’

हालांकि जेडी मजेठिया ने बताया कि एमओयू साइन करने की प्रक्रिया जारी है। मजेठिया इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर काउंसिल के को-चैयरमैन हैं।