टीम इंडिया की सुरक्षा बढ़ाई गयी
सिडनी में कई लोगों को बंधक बनाये जाने की घटना के मद्देनजर ब्रिसबेन में भारतीय क्रिकेटरों की सुरक्षा बढा दी गई है.सिडनी घटना पर बीसीसीआई लगातार अपनी पैनी नजर बनाए हुए है.बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा,‘‘ हम क्रिकेट आस्ट्रेलिया के शीर्ष अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं. हम हालात पर नजर रखे हुए हैं और हमारे लिये खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. खिलाड़ी फिलहाल ब्रिसबेन में हैं जहां सब कुछ सामान्य है.’’उन्होंने कहा,‘‘भारतीय टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हमें क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बताया है कि अतिरिक्त पुलिसबल को भारतीय टीम के साथ तैनात कर दिया गया है. हम सीए द्वारा किये गए इंतजामात से खुश हैं.’’
गौरतलब है कि सिडनी के एक मॉल में एक सशस्त्र व्यक्ति ने सिडनी के एक चर्चित कैफे में कई लोगों को बंधक बना लिया और खिड़की से एक इस्लामिक झंडा भी लहराता दिखाई दिया जिस पर अरबी भाषा में कुछ लिखा है. भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिये फिलहाल आस्ट्रेलिया में है और दूसरा टेस्ट ब्रिसबेन में बुधवार से शुरू होगा.यह पूछने पर कि इस घटना का असर क्या छह जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट पर पड़ेगा, पटेल ने कहा कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.
उन्होंने कहा,‘‘अभी अगला टेस्ट ब्रिसबेन में होना है लिहाजा सिडनी टेस्ट के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगा. हमें यकीन है कि सीए क्रिकेटरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगा.’’




