जॉन ने लॉन्च की यामाहा R1
फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम ने यामहा की आर-1 बाइक दर्शकों के सामने पेश की. जॉन अब्राहम को देखने के लिए युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा.गौरतलब है कि कई जवां दिलों की धड़कन अब्राहम ने हाल ही में प्रिया रुंचाल से शादी की है.
इस दौरान यामाहा बाइक्स को लांच करने पहुंचे जॉन अब्राहम को देखने के लिए भी युवाओं की भीड़ जुट गई. पत्रकारों से बातचीत के दौरान जॉन ने कहा कि मोटर बाइक्स के आगे किसी भी लड़की की खूबसूरती मायने नहीं रखती चाहे बात उनकी बीवी की ही क्यों न हो.जैसा की आप जानते हैं जॉन बाइक के बहुत बड़े शौकिन हैं. सुना तो यहां तक था कि जॉन अपनी गर्लफ्रेंड को भी अपनी बाइक छूने नहीं देते थे. लोग ऑटो एक्सपो में लगे कीमती वाहनों के दीदार के लिए कशमकश करते दिखे. फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम ने यामहा की आर-1 बाइक दर्शकों के सामने पेश की.