एडिलेड। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की सिर में गेंद लगने के बाद मौत के बाद से तेज गेंदबाज बाउंसर को लेकर थोड़ा डरने लगे हैं। साथ ही बल्लेबाज के अगर गेंद लग भी जाती है तो विपक्षी खिलाड़ी तुरंत मदद के लिए पहुंच जाते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट में गुरूवार को ऎसा ही नजारा देखने को मिला। भारतीय कप्तान विराट कोहली जैसे ही बल्लेबाजी करने उतरे, उनका सामना मिचेल जॉनसन से हुआ। जॉनसन ने भी भारतीय कप्तान का स्वागत बाउंसर से किया, कोहली ने बैठने का प्रयास किया लेकिन गेंद रफ्तार से आई और उनके हेलमैट से टकराई। इस पर जॉनसन तुरंत कोहली के पास आए और उनसे पूछा कि सब ठीक है। जॉनसन के अलावा आसपास खड़े अन्य खिलाड़ी भी दौड़कर कोहली के पास आए।

कोहली को चोट नहीं आई और उन्होंने हेलमैट उतारकर देखा और वापिस खेलने को तैयार हो गए। विपक्षी कप्तान माइकल क्लार्क ने नर्वस दिख रहे जॉनसन की पीठ थपथपाई। रोचक बात है कि श्रंखला के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कहा था कि वे कोहली का स्वागत बाउंसरों से करेंगे और ऎसा ही हुआ। –