खान को अंतरिम जमानत सेशंस कोर्ट के फैसले की कॉपी उपलब्‍ध नहीं कराने के आधार पर दी गई थी। अब यह कॉपी मीडिया के हाथ भी लग गई है। ऐसे में शुक्रवार को हाईकोर्ट में फैसले की कॉपी पेश नहीं कराने का कोई कारण नहीं बनता। कॉपी मिलने के बाद हाईकोर्ट चाहे तो अगली तारीख देकर अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ा सकता है।ऐसा हुआ तो सलमान जेल से बाहर रहेंगे। ये भी हो सकता है कि सलमान को 7 जून के बाद की तारीख मिले, क्‍योंकि हाईकोर्ट में 10 मई से 7 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी।
 सलमान की अपील खारिज कर सकता है। ऐसी सूरत में सलमान को उसी वक्त जेल जाना होगा।

अपील खारिज होने की सूरत में सुप्रीम कोर्ट में अपील की जाएगी। इसके लिए दिल्‍ली में सलमान के वकीलों की फौज तैयार बैठी है, जो हाईकोर्ट में अर्जी खारिज होने के कुछ ही मिनट के अंदर सुप्रीम कोर्ट में एप्‍लिकेशन दे देंगे।
 हाईकोर्ट अगले आदेश तक जमानत पर फैसला सुरक्षित भी रख सकता है।
 अगर किसी वजह से होईकोर्ट को फैसले की कॉपी नहीं मिली तो कॉपी मिलने तक सलमान की जमानत अवधि बढ़ सकती है।
वकील उज्‍ज्‍वल निकम के मुताबिक सलमान को हाईकोर्ट में साबित करना होगा कि ट्रायल कोर्ट के फैसले में चूक है। सरकारी वकील कहेगा कि जमानत के दौरान उन्होंने कई अपराध किए। इसके बाद जज तय करेगा।
इन बिंदुओं के आधार पर सलमान मांग सकते हैं जमानत
– 12 साल से जमानत पर ही हैं और इस दौरान इनका बर्ताव संतोषजनक रहा है।
– बीमारी का हवाला दे सकते हैं।
– एनजीओ द्वारा किए गए अच्छे कामों का हवाला दे सकते हैं ।
गुरुवार की रात एक ट्वीट में सलमान खान की बहन अर्पिता ने कहा, ” साथ देने के लिए सभी का धन्यवाद। हमने अब सबकुछ भगवान पर छोड़ दिया है।” उधर, बनारस में सलमान की जमानत के लिए उनके फैंस विशेष पूजा कर रहे हैं।
सलमान खान की अतंरिम जमानत पर सवाल खड़े हो गए हैं। हिट एंड रन मामले में याचिकाकर्ता रहीं वकील आभा सिंह ने कानून का हवाला देते हुए सलमान को हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत पर सवाल खड़े किए हैं। आभा सिंह बताती हैं कि सलमान खान को बुधवार जिस तेजी से बेल दी गई उसमें कई कानूनी खामियां हैं। क्योंकि सलमान खान सजा आने के पहले तक आरोपी थे। उनको 437 के तहत जमानत मिली हुई थी लेकिन कल जब उन्हें पांच साल की सजा हो गई तो वो एक दोषी हो गए। दोषी को 389 सीआरपीसी के तहत सजा के निलंबन के लिए मूव करना पड़ता है। हाईकोर्ट को लीगली सही ढंग से सजा निलंबन पर फैसला देना था लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनको एक्सटेंशन ऑफ बेल दे दिया। सलमान को बेल हो ही नहीं सकती।