केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने जीएसटी की शुरुआत के लिए संसद में बुलाए गए मध्यरात्रि सत्र का बहिष्कार करने के कांग्रेस के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए गुरुवार को दावा किया कि वह अपने इस फैसले पर आज नहीं तो कल पछताएगी.कांग्रेस द्वारा सत्र को सरकार का स्वप्रचार का बड़ा तमाशा करार देने पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि यह बेवकूफाना और हल्की टिप्पणी है जिस पर विस्तृत जवाब देने की जरूरत नहीं है|


नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी और उसके कुछ सहयोगियों ने बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है. मुझे इसका कारण समझ में नहीं आता. मुझे लगता है कि इसका एक मात्र कारण यह हो सकता है कि देश इस ऐतिहासिक, क्रांतिकारी कराधान सुधार के लिए उन्हें श्रेय नहीं दे रहा है.”