जानलेवा हुआ कोहरा: एक्सप्रेस वे पर 12 गाड़ियां टकराईं, IGI पर फ्लाइट्स ऑपरेशंस पर असर
नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई राज्य लगातार दूसरे दिन भी गहरे कोहरे की चपेट में हैं। ट्रैफिक, ट्रेन और फ्लाइट्स ऑपरेशन पर इसका बुरा असर पड़ा है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
जानलेवा हुआ कोहरा
घने कोहरे की वजह से गुरुवार को मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर 12 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। उधर, यूपी के मऊ जिले के थाना हलधरपुर में शादी समारोह से लौटते वक्त कोहरे के कारण एक गाड़ी पलट गई। तीन लोगों की मौत और छह लोगों के घायल होने की खबर है। यूपी के हमीरपुर में भी एक ट्रक और ऑटोरिक्शा आमने सामने से भिड़ गए। इसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह घायल हो गए। बता दें कि बुधवार को भी यूपी के इटावा जिले में भी इटावा-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोहरे की वजह से चार गाड़ियां आपस में भिड़ गई थीं। इसमें एक बस पर सवार हेल्पर की मौत हो गई थी।