sikar band against arrest of accused in Bride kidnapping case

सीकर. दुल्हन के अपहरण मामले में गुरुवार को जाट समाज के विभिन्न संगठनों ने सीकर बंद बुलाया। साथ ही डाक बंगले में बैठक की और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां अलग-अलग जगह पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही शाम 5 बजे तक इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। एसपी अमनदीपसिंह कपूर ने बताया कि बंद की घोषणा के बाद अन्य जिलों से 5 कंपनी आरएसी और एसटीएफ की मंगवाई है।

क्या है मामला

बता दें कि 17 अप्रैल की रात विदाई के 15 मिनट बाद ढाई बजे रामबक्सपुरा स्टैंड के पास बोलेरों व पिकअप में अाए बदमाश लाठी व डंडों से मारपीट कर दुल्हन का अपहरण कर ले गए थे। जिसके बाद सभी आरोपियों को दुल्हन के साथ देहरादून से गिरफ्तार किया गया। लोगों का कहना है कि मामले की जांच कर रहे अधिकारी दुल्हन पक्ष का पक्ष ले रहे हैं। वहीं, आरोपी अंकित के साथ गलत किया जा रहा है। उन्होंने जांच अधिकारी को हटाने की मांग भी की है।