जल्द लौटेंगे पायलट अभिनंदन: सरकारी सूत्र
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रही तल्खियों के बीच बड़ी खबर आ रही है कि इमरान खान सरकार ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार रात पाकिस्तान ने जैश के कैंप्स पर कार्रवाई की. साथ ही सरकारी सूत्रों ने ये भी भरोसा दिलाया कि पाकिस्तान जल्द ही इंडियन एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन को रिहा करेगा.
ये है जैश पर कार्रवाई की वजह?
आपको बता दें संयुक्त राष्ट्र परिषद में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने जैश ए मोहम्मद को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने बुधवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश ए मोहम्मद को ब्लैकलिस्ट करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव दिया. प्रस्ताव में कश्मीर के पुलवामा हमले का हवाला दिया गया है.