जरूरतमंद लोगो को शासन की योजनाओं का भरपुर लाभ दिलवायेगे- श्री शेख
मंदसौर। नगर पालिका परिषद द्वारा हम लोग शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के माध्यम से आयोजित दो दिवसीय पथ विक्रेता/ स्ट्रीट वेंडर प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को नपा सभागार में किया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान चयनित हितग्राहियो को विभिन्न विभागो की योजनाओं से अवगत कराते हुये योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित कियाप गया। समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डेश केबल प्रबंधक एवं पार्षद मोहम्मद हनिफ शेख थे, अध्यक्षता नपा पार्षद श्रीमती रूपल अंशाश संचेती ने की। इस दौरान प्रशिक्षण संयोजक सुरेश भाटी, हम लोग शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के श्री टिंकु मंडराई विशेष रूप से उपस्थित थे। समापन सत्र में चयनित हितग्राहियो को मंचासीन अतिथियो द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
डेश केबल प्रबंधक एवं पार्षद मोहम्मद हनिफ शेख ने कहा कि मध्यप्रदेश की कमलनाथजी की सरकार जरूतमंद लोगो को शासन की योजनाओ का लाभ दिलवाने हेतु संकल्पित है। हाथ ठेला विक्रेता एवं पथ विक्रेता पूर्ण परिश्रम के साथ मेहनत करते हुये कार्य करते है, ऐसे परिश्रम वर्ग के कल्याण के लिये कदम उठाना बेहद आवश्यक है। श्री शेख ने चयनित हितग्राहियो के अलावा पथ विक्रेताओं को आगामी दिनो में प्रशिक्षण का लाभ दिलवाने हेतु पहल करने का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुये पार्षद श्रीमती रूपल अंशाशु संचेती ने कहा कि मार्ग पर बैठकर कार्य करने वाले दुकानदारो को बेहद कठिनाईयो का सामना करना पडता है। समय-समय पर होने वाली कार्यवाहियो का शिकार होेने के चलते व्यवसाय पर बुरा प्रभाव पडता है। आगामी दिनो में पथ विक्रेताओ को समुचित स्थान मिले और सम्मान के साथ व्यवसाय कर सके इसके लिये हम नगरिय प्रशासन विभाग तक प्रभावी पहल करेगे।
इससे पूर्व प्रशिक्षण सत्र का संचालन करते हुये सुरेश भाटी ने दो दिवसीय प्रशिक्षण की रूपरेखा मंचासीन अतिथियो के समक्ष रखी। उन्होनें कहा कि हमारी पुरी कोशिश है कि सभी पात्र हितग्राहियो को शासन की योजनाओ का लाभ मिले जिसके लिये विभिन्न विभागो के प्रतिनिधियो ने यहां आकर जानकारी प्रदान की है।
प्रारंभ में अतिथियो का स्वागत संस्था प्रमुख श्री टिंकु मंडराई भोपाल, पत्रकार नितिन गेहलोत, केसर चुडेलिया आदी ने किया।
संचालन सुरेश भाटी ने किया व आभार संस्था प्रमुख श्री टिंकु मंडराई ने माना।