जयराम रमेश बोले- पार्टी को अस्तित्व बचाने के लिए नए सिरे से कोशिश करना होगी, यह हार कोरोनावायरस की तरह, जिसका कोई इलाज नहीं
कोच्चि. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुई कांग्रेस की हार के बाद पार्टी के काम करने के तरीके को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कोच्चि में आयोजित पुस्तक मेले में कहा- कांग्रेस नेताओं काे खुद में नयापन लाना होगा। अगर पार्टी को अपना अस्तित्व बचाना है तो इसे नए सिरे से कोशिश करना होगी। सांसद रमेश ने कहा- कांग्रेस की हार कोरोनावायरस जैसी हो गई है, जिसका कोई इलाज नहीं है। हमें अपना अहंकार छोड़ना होगा। छह साल सत्ता से दूर रहने के बाद भी हममें से कुछ लोग ऐसा बर्ताव कर रहे हैं कि वे मंत्री हों।
उन्होंने कहा- हमें खुद का आकलन करने की जरूरत है। अगर जल्द यह नहीं हुआ तो हमारा कोई मतलब नहीं रह जाएगा। वैसे जयराम नरेश से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे, शर्मिष्ठा मुखर्जी जैसे नेता पार्टी की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं।