जम्मू। जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को हुए मतदान मे जम्मू संभाग की नौ सीटों में से छह पर पिछले चुनाव से ज्यादा मतदान हुआ। राज्य की 18 सीटों पर 71 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। इनमें से सबसे ज्यादा 80.73 प्रतिशत मतदान गुलाबगढ़ में हुआ जबकि 2008 के चुनाव में यहां 77.55 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसी तरह गूल अरनास में पिछले चुनाव के 76.70 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 80.28 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि रेयासी में पिछले बार के 73.55 प्रतिशत के मुकाबले 80 प्रतिशत मतदान हुआ। ऊधमपुर में पिछले चुनाव में मात्र 68.05 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि इस बार 79.74 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह चेनानी(सुरक्षित) में पिछली बार के 57.10 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 75.48 प्रतिशत वोट डाले गए जबकि रामनगर में 2008 के 4.47 प्रतिशत के मुकाबले 75.19 प्रतिशत वोट पड़े। पुंछ हवेली सीट पर पिछले चुनाव के 74.37 प्रतिशत से मामूली कम 73.39 प्रतिशत वोट डाले गए जबकि मेंढर में 2008 के 77.85 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 72 प्रतिशत मतदान हुआ। सुरनकोट में पिछली बार 74.92 प्रतिशत मतदान हुआ लेकिन इस बार करीब दस प्रतिशत कम होकर 65 प्रतिशत रहा।