रतलाम। हरियाणा में चल रहे जाट आंदोलन की वजह से रेल परिचालन बाधित हो रहा है। इसे देखते रेलवे ने प्रमुख ट्रेनों का परिचालन निरस्त करने का फैसला लिया है। शनिवार को जम्मू तवी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें निरस्त रहेगी।

रेलवे जनसंपर्क निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि हरियाणा में जाट आंदोलन तथा यात्रियों की सुरक्षा को देखते 20 फरवरी को ट्रेनों का परिचालन निरस्त किया गया है। फिलहाल एक दिन के लिए ही सूचना है। यदि आगामी दिनों में प्रभाव रहा तो इसकी आगामी सूचना दी जाएगी।

ये ट्रेनें आज रहेगी निरस्त

ट्रेन नंबर नाम

12919मालवा एक्सप्रेस

12925पश्चिम एक्सप्रेस

12473जम्मूतवी एक्सप्रेस

19023जनता एक्पप्रेस