जम्मू कश्मीर में नई सरकार के गठन के लिये राज्यपाल ने PDP, BJP को बुलाया
जम्मू कश्मीर में नई सरकार के गठन को लेकर अनिश्चितता जारी रहने के बीच राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने शुक्रवार को पीडीपी और बीजेपी को इस बारे में बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया। चुनाव के बाद पीडीपी और बीजेपी क्रमश: पहली और दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी हैं लेकिन किसी को भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया है।राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि वोहरा ने पीडीपी संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जुगल किशोर को सरकार गठन के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए अलग-अलग पत्र भेजे हैं।बीजेपी को 87 सदस्यीय विधानसभा में 25 सीटें, जबकि पीडीपी को 28 सीटें मिली हैं। दोनों पार्टियों ने पिछले दो दिनों के दौरान साथ आने की संभावना पर चर्चा की है। हालांकि इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि दोनों दलों के बीच बातचीत किस हद तक आगे बढ़ी है।
वहीं दोनों अन्य प्रमुख पार्टियों नैशनल कॉन्फ्रेंस (15 सीट) और कांग्रेस (12 सीट) बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए अपना प्रयास जारी रखे हुए हैं। दोनों ने पीडीपी को समर्थन की पेशकश की है जिसने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।