TERRORIST ATTACK ON ARMY CONVOY IN POMPORE

जम्मू कश्मीर के पंपोर में एक बार फिर आतंकियों ने सेना के काफिले को निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर से गुजर रहे सेना के काफिले पर शनिवार दोपहर फायरिंग की गई है। आतंकियों की फायरिंग में सेना के 3 जवान शहीद हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक पंपोर में जम्मू श्रीनगर हाइवे से सेना के काफिले के गुजरने के दौरान आतंकियों द्वारा फायरिंग की गई है। इसके बाद इस पूरे इलाके को घेर दिया गया है। हमले के बाद से ही सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। 
सेना के जवानों द्वारा इस पूरे इलाके को घेर कर गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों के हमले में सेना के 3 जवानों के शहीद होने के बाद पूरे इलाके में आतंकियों की तलाश जारी है।