चीन की आर्थिक वृद्धि दर की बराबरी करेगा भारत : अरुण जेटली
मुंबई : आगे आने वाले दिन रोमांचक होने का वादा करते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि बैंकिंग सुविधाओं से वंचित आबादी के संगठित वित्तीय ढांचे के दायरे में आने के बाद भारत, चीन की वृद्धि दर की बराबरी कर सकेगा।मंत्री ने यह भी कहा कि आज वास्तविक चुनौती निवेश में तेजी लाना, बुनियादी ढांचे पर ध्यान देना तथा विनिर्माण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुधार लाना है।उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि समय आ गया है कि अगले चरण में प्रवेश करें जहां हम इन लक्ष्यों में तेजी लायें जो अर्थव्यवस्था के पुनरूत्थान के लिये जरूरी है।’आईसीआईसीआई बैंक के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘आने वाले दिन अत्यंत रोमांचकारी होने जा रहा है। जब भी इन तबकों (बैंकों से वंचित आबादी) के पास रूपे कार्ड होगा और खर्च किया गया काफी धन बैंकिंग क्षेत्र में जाएगा, संभवत: वह दिन दूर नहीं जब हम चीन की आर्थिक वृद्धि की बराबरी कर सकेंगे।’
मंत्री ने कहा कि जब अधिक-से-अधिक लोग रूपे डेबिट कार्ड का उपयोग करेंगे, आर्थिक गतिविधियों का एक बड़ा हिस्सा जो बैंकिंग दायरे से बाहर है, वह जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में प्रतिबिंबित होगा। हाल के समय में दुनिया में चीन सबसे तेजी से आर्थिक वृद्धि हासिल करने वाला देश रहा है। उसने करीब दो दशक तक दहाई अंक में वृद्धि दर हासिल की है।
वहीं दूसरी तरफ भारत ने 2006-07 में 9.6 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर हासिल की और उसके बाद से इसमें कमी आयी तथा पिछले दो वर्षों में यह पांच प्रतिशत से नीचे रही है। पिछले सात महीनों में राजग सरकार द्वारा उठाये गये कदमों को रेखांकित करते हुए अरूण जेटली ने कहा कि बैंकिंग सुविधाओं से वंचित लोगों को बैंक के दायरे में लाने के लिये शुरू की गयी प्रधानमत्री जनधन योजना का लक्ष्य पहले ही पूरा हो चुका है। योजना के तहत निर्धारित समय से एक महीने पहले ही 10 करोड़ से अधिक बैंक खाते खुल चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार ने प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ योजना शुरू की है जिसके तहत सब्सिडी लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में भेजी जा रही है। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में स्पष्ट रूपरेखा तैयार की है और उच्च वृद्धि हासिल करने के लिये हम इसका पालन करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि भारत में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैंक विकास के लिये उत्प्रेरक होंगे।




