सतना। चित्रकूट के दीनदयाल शोध संस्‍थान के प्रशासनिक भवन में रविवार अल-सुबह 4 बजे आग लग गई। जिससे वहां रखे कम्‍प्‍यूटर, रिकार्ड, मशीनरी सहित 20 लाख का सामान जल गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ि‍यां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। नगर परिषद चित्रकूट और शोध संस्‍थान के कार्यकर्ता भी आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आग से दफ्तर में रखे सारे कागजात जलकर खाक हो गए है।