चंद्रशेखर आजाद के गांव में पीएम मोदी…
भाबरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्यप्रदेश के भाबरा में ‘जरा याद करो कुर्बानी’ अभियान की शुरुआत करेंगे। भाबरा अमर शहीदचंद्रशेखर आजादकी जन्मस्थली है। मोदी के भाबरा दौरे से जुड़ी हर जानकारी… 

* पीएम मोदी की रैली में 2 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना।
* आजाद को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद मोदी भाबरा से करीब 10 किलोमीटर दूर झोतराड़ा गांव पहुंचेंगे और वहां एक सभा को संबोधित करेंगे।
* हाल ही में शिवराज सरकार ने अमर शहीद के सम्मान में भाबरा का नाम बदलकर ‘चंद्रशेखर आजाद नगर’ कर दिया था।
* इसके साथ ही, इस कस्बे के जिस मकान में 23 जुलाई 1906 को आजाद का जन्म हुआ था, उसे स्मारक के रूप में विकसित कर आजाद स्मृति मंदिर का नाम दिया था।
* इस स्मारक में एक संग्रहालय भी है। इस संग्रहालय में आजाद के जीवन की चित्रमय झलकियां पेश की गई हैं।
* प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए भाबरा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
* आजाद की जन्मस्थली पर पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे मोदी।
* आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के भाबरा में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का जन्म हुआ था।




