कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को झटका लगा है। मंगलवार को दो एथलीट तबीयत खराब होने के कारण खेलों से हट गए। पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम के सदस्य सचिन रॉबी कुछ दिनों से पीलिया से पीड़ित हैं और वह स्पर्धा में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, जबकि पैरा भारोत्तोलक एथलीट सचिन चौधरी पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण स्वदेश लौट आए हैं।

भारत के चीफ डि मिशन राज सिंह ने बताया कि टीम डॉक्टर से अनुमति मिलने के बाद रॉबी को वापस भारत भेजा जाएगा। वह चार दिन से पीलिया से पीड़ित हैं और फिलहाल उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैंने डॉक्टरों से पूछा कि क्या उन्हें इस हालात में भारत भेजा जा सकता है। अगर डॉक्टर हां कहते हैं तो उन्हें वापस भेजा जाएगा। नहीं तो उनका यहीं इलाज कराया जाएगा।

भारतीय एथलेटिक्स टीम के कोच बहादुर सिंह ने बताया कि हम यहां छह चार गुणा 400 मीटर एथलीटों के साथ आए थे, लिहाजा हमें रॉबी के विकल्प की कोई जरूरत नहीं है। पैरा स्पो‌र्ट्स मैनेजर शंकर अय्यर ने बताया कि सचिन यहां पदक जीतने के प्रबल दावेदार थे। अगर उनके पिता की तबीयत ठीक हो जाती है तो वह वापस यहां लौट आएंगे। पैरा भारोत्तोलन स्पर्धा दो अगस्त को खेली जाएगी।