गौतम गंभीर के घर आई नन्ही परी
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान गौतम गंभीर पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी नताशा ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्ट की तरफ से गौतम और उनकी पत्नी नताशा को माता-पिता बनने पर बधाई दी है। इसके अलावा टीम के सीईओ ने भी दोनों को शुभकामनाएं दी हैं।
गौरतलब है कि गंभीर की कप्तानी में कोलकाता टीम ने अब तक 5 मैचों में 2 में जीत हासिल की है। कोलकाता का अगला मुकाबला शुक्रवार को रांची में चेन्नई से होगा।