गोपीनाथ मुंडे का अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ परली गांव में किया जाएगा। मुंडे की पार्थिव देह को उनकी बेटी पंकजा मुखाग्नि देंगी।

अंतिम संस्कार में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी,भाजपा महासचिव रामलाल,केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी,अनंत कुमार,वेंकैया नायडू,डॉ हर्षवर्धन,छत्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह सहित अन्य नेता शामिल होंगे। मुंडे की पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए परली गांव के वैजनाथ शुगर फैक्ट्री के ग्राउंड में रखी गई है।

अपने चहेते नेता के अंतिम दर्शन के लिए ग्राउंड में भारी भीड़ जुटी। जब लोग मुंडे के अंतिम दर्शन के लिए आगे बढे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस पर लोगों ने पुलिस वालों पर पत्थर फेंके। भीड़ को शांत कराने के लिए मुंडे की बेटी पंकजा को आगे आना पड़ा। उन्होंने अपने हाथ में माइक लिया और लोगों से शांत रहने की अपील की।