गुजरात के ओपी कोहली को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार
अहमदाबाद।गुजरात के राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। मध्यप्रदेश के राज्यपाल बाबू रामनरेश यादव का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, नए राज्यपाल की नियुक्ति अभी तक नहीं हो पाई है। इसीलिए कोहली को मध्यप्रदेश का प्रभारी राज्यपाल बनाया गया है।
राष्ट्रपति भवन ने उन्हें दी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी के आदेश बुधवार जारी किए हैं। रामनरेश यादव का कार्यकाल सात सितंबर को खत्म हो रहा है। बता दें कि मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनने के लिए भाजपा एवं आरएसएस वाली पृष्ठभूमि के कई वरिष्ठ नेताओं के बीच संघर्ष की स्थिति बनी हुई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इस कुर्सी पर अपनी पसंद का नेता लाना चाहते हैं। इसी के चलते अभी तक निर्णय ही नहीं हो पाया।