गुजरात की महिलाओं के लिए बोले राहुल- न सुरक्षा, न शिक्षा, न पोषण मिला तो सिर्फ शोषण
राहुन ने अपनी ये बात ट्विटर पर रखी, जहां उन्होंने लिखा कि राज्य में सत्तारुढ़ भाजपा सरकार महिलाओं की आधारभूत सुविधाएं जैसे हेल्थ केयर, एजुकेशन और सेफ्टी देने में फेल रही है। राहुल ने कहा कि कोई सिक्योरिटी, न्यूट्रिशन और एजुकेशन गुजरात की महिलाओं को नहीं दी गई। बस उनका शोषण किया गया है।
बता दें कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, वहीं 14 दिसंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजों का ऐलान 18 दिसंबर को किया जाएगा।
यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए नाक की लड़ाई बन गई है, क्योंकि पिछले तकरीबन बीस सालों से गुजरात में भाजपा की सरकार है और कांग्रेस भी वापसी के रथ पर सवार होना चाहती है। वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त मोदी ने गुजरात मॉडल का काफी जिक्र किया था। माना जा रहा है कि इस चुनाव के नतीजों का असर 2019 पर पड़ेगा।





