शामगढ़। गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से रुपए निकालकर बाइक की डिकी में रखे और थोड़ी ही देर में रुपए चोरी हो गए। इसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो 15-16 वर्षीय किशोरी एक बालक के साथ दिखी। उनकी हरकतें संदिग्ध थीं। हालांकि बैंक के बाहर डिक्की से रुपए निकालते हुए कोई कैमरे में कैद नहीं हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 10.50 बजे ठेकेदार ईश्वरलाल पिता कैलाश विश्वकर्मा अपने साथी सत्यनारायण ढाबला के साथ बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पहुंचकर दो लाख रुपए निकाले। 100-100 रुपए की 10 गड्डियां बैंक के बाहर रखी बाइक की डिकी में रखे। और 500-500 रुपए की दो गड्डियां जेब में रख ली। फिर कुछ याद आने पर दोनों बैंक शाखा में गए और कुछ ही देर में वापस आने पर डिकी में रखे रुपए गायब थे। इससे बैंक में अफरा-तफरी मच गई। एएसआई अनिल नागर, चंद्रपालसिंह तोमर और सलीम खान बैंक पहुंचे। पुलिस ने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। केमरे में एक 15-16 साल की किशोरी और 8-10 साल के बालक की हरकतें संदिग्ध दिखी। बैंक के बाहर कुछ लोगों ने उन्हें भागते हुए भी देखा था। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी भी की। लेकिन दोनों का पता नहीं चला।

इधर शाखा प्रबंधक लोकेश सिंघारिया ने बताया कि बैंक के बाहर सीसीटीवी कैमरे नहीं है। इसलिए किसी पर शंका नहीं की जा सकती। सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दिए गए हैं।