गाली देने वाले बीजेपी विधायक निलंबित.
राजस्थान में कोटा सीएमएचओ के साथ अभद्र व्यवहार करने पर शुक्रवार को भाजपा विधायक प्रहलाद गुंजल को पार्टी से निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। बीते दिन गुंजल का सीएमएचओ को मारने पीटने की धमकी देने और गाली-गलौच वाला एक ऑडियो वायरल हुआ था। गौरतलब है कि गुंजल गबन के आरोपी मेल नर्स विनोद मौर्य को प्रतिनियुक्ति पर उसकी मनपसंद जगह लगवाना चाहते थे।करीब साढ़े छह मिनट के ऑडियो में गुंजल ने उनकी सिफारिश को हल्के में लेने को लेकर सीएमएचओ डॉ. आर.एन. यादव को लगातार धमकाया और गालियां भी दीं। भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने मामले को गम्भीर मानते हुए प्रदेश भाजपा से जवाब मांगा है। पिछले कई दिनों से भाजपा अपने नेताओं की ओर से की जा रही बेलगाम बयानबाजियों परेशान थी। ऐसे में गुंजल के खिलाफ कार्रवाई कर पार्टी ने संकेत दिए हैं कि ऐसे बयान व व्यवहार बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
गुंजल मामला प्रदेश में ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चित हो गया है और सभी विधायक के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं। कई संगठनों ने गुंजल की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग की है। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि गुंजल के खिलाफ जांच सीआईडी-सीबी करेगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।