गाजियाबाद से लापता दीप्ति सही सलामत पहुंची घर
गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन से बुधवार शाम से लापता युवती दीप्ति सरना का पता चल गया है। खुद दीप्ति ने परिवार को फोन कर बताया है कि वो पानीपत में है और फिलहाल ग़ाज़ियाबाद के कवि नगर स्थित अपने घर गई हैं। सवाल ये है कि दीप्ति गाजियाबाद से पानीपत तक पहुंची कैसे? यूपी पुलिस ने भी ट्वीट करके जानकारी दी है कि दीप्ति सरना का पता चल गया है और वह सही सलामत है। यूपी पुलिस के डीजीपी जावीद अहमद का भी यही कहना है कि दीप्ति सही सलामत है। फिलहाल दीप्ति की मुलाकात अपने पिता से हो गई है और वो अपने ग़ाजियाबाद स्थित घर पर पहुंच गई हैं।