खेत में छोड़ने की बात को लेकर मारपीट
मंदसौर। रेवास देवड़ा रोड पर स्थित ग्राम बुलग़ड़ी में खेत पर मवेशी घुसने की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। एक दूसरे पर लाठियों और धारदार हथियारों से हमले में एक महिला सहित छह आरोपी घायल हो गए। बाद में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक पक्ष ने कंट्रोल रुम के बाहर महू-नीमच राजमार्ग पर ट्रैक्टर खड़े कर चक्काजाम कर दिया। वायडी नगर टीआई किशोर पाटनवाला और नईआबादी टीआई जीएल बिलौनिया ने पहुंचकर उन्हें समझाइश दी।
रविवार शाम को ग्राम बुलगड़ी में लतीफ पिता नाहर खां, सिद्घिकी पिता मोहम्मद हुसैन, बतुलबाई पति नाहर खां, मोहमद हुसैन पिता माले खां सहित अन्य लोगों ने मवेशी खेत में छोड़ने की बात को लेकर शाहिद पिता जाकिर निवासी अभिनंदन नगर और मोहम्मद पिता भूरे खां निवासी बुलगड़ी के साथ मारपीट की। बाद में शाहिद और मोहम्मद के पक्ष में भी अन्य लोग वहां आ पहुंचे। जिससे विवाद और बढ़ गया। दोनों तरफ से लाठियों और हथियारों से मारपीट हुई। लतीफ, सिद्घिकी, बतुलबाई, मोहम्मद हुसैन, शाहिद और मोहम्मद घायल हो गए। सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पहले भी हो चुका है विवाद
दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद हो चुका है। इस बात ने फिर तूल पकड़ लिया। लतीफ के अनुसार जानबूझकर उसके खेत में मवेशी छोड़े गए। उसके बाद मारपीट की गई। शाहिद के परिजनों ने बताया कि शाहिद और मोहम्मद के साथ लतीफ और उसके परिवारजनों ने लाठियों और धारदार हथियारों से मारपीट की।विवाद के बाद दूसरे पक्ष की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लतीफ और उसके परिवारजनों ने कंट्रोल रुम के बाहर राजमार्ग पर ट्रैक्टर खड़ाकर हंगामा कर दिया। जानकारी मिलते ही वायडी नगर टीआई किशोर पाटनवाला और नई आबादी टीआई जीएल बिलौनिया मौके पर पहुंचे। कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझाइश दी। अस्पताल में भी दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी