खुशखबरी! अब मोदी सरकार 2,500 शहरों में शुरू करेगी मुफ्त 4जी वाई-फाई
नई दिल्ली। अब आने वाले 3 सालों में देश के 2,500 शहरों में फ्री हाई-स्पीड वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। सरकार जल्दी ही इस योजना को अमली जामा पहनाने की तैयारी में है। इस योजना के तहत पब्लिक सेक्टर कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा 7 हजार करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 3 सालों में 2,500 शहरों को इस योजना का लाभ मिलेगा। यह पीएम मोदी की महत्वकांक्षी डिजीटल इंडिया प्रोग्राम का हिस्सा है। इसके जरिए वह देश में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना चाहते हैं। हालांकि यह सुविधा कुछ सीमित अवधि के लिए होगी और उसके बाद यूजर्स को इसके लिए पैसे चुकाने होंगे।
बीएसएनएल और एमटीएनएल यूजर्स को फ्री वाई-फाई की सीमित अवधि खत्म होने के बाद बहुत मामूली कीमत चुकानी होगी। इससे पिछली 4 तिमाही से घाटे में चल रही बीएसएनएल कंपनी को घाटे से उभरने में मदद मिलेगी। टेलिकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद की टॉप लिस्ट में बीएसएनएल और एमटीएनएल के पुनरूद्धार है।
इस योजना के बारे में बीएसएनएल के मुताबिक यह सुविधा आने वाले वित्त वर्ष में शुरू की जाएगी और हमारी योजना इसे सभी मोबाइल ऑपरेटर्स के यूजर्स को ऑफर करने की है। यह सुविधा कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, वाराणसी, देहरादून, भोपाल, इंदौर, चंडीगढ़, लुधियाना, पटना समेत कई शहरों में शुरू की जाएगी। इसके लिए करीब 50-60 हजार वाई-फाई हॉटस्पॉट्स स्थापित किए जाएंगे और इसकी स्पीड 4जी होगी।




