इंदौर। खजराना गणेश मंदिर पर 10 दिवसीय गणेश महोत्सव 17 सितम्बर से 27 सितम्बर तक मनाया जाएगा। मंदिर के पुजारियों के अनुसार भगवान को 2 करोड़ 80 लाख कीमत के स्वर्ण आभूषण चढ़ाए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार इस तरह के आभूषण वर्ष में 2 बार ही भगवान को चढ़ाए जाते हैं । एक बार जन्म चतुर्थी को और एक बार तिल चतुर्थी को । मंदिर को देश – विदेश के सुन्दर फूलों से सजाया जाएगा । भव्य एवं आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी ।

चतुर्थी के दिन गणेशजी को 51000 मोदकों का भोग लगेगा । उत्सव के दोरान प्रतिदिन अलग – अलग प्रकार के लड्डुओ का भोग लगाया जाएगा।

मंदिर में10 दिन स्धानीय कलाकारों द्वारा प्रतिदिन भजन संध्या भी होगी। मुख्य पुजारी मोहन भट्ट व अशोक भट्ट के सानिध्य में कलेक्टर द्वारा पूजन किया जावेगा ।

मंदिर प्रशाशक मनीष सिंह द्वारा भक्‍तों की सुविधा के लिए निर्देश जारी किये गए हैं । मंदिर समिति की ओर से 50 गार्ड और 40 सीसीटीवी कैमरों से असामाजिक तत्‍वों पर नजर रखी जाएगी ।