क्रॉफर्ड मार्केट में भीषण आग, 60 दुकानें खाक
मुंबई। क्रॉफर्ड मार्केट में आज तड़के भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि 50 से 60 दुकानें आग की चपेट में आ गईं। दमकल की 10 गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और हालात अब नियंत्रण में है। दमकल विभाग का कहना है कि आग की वजहों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, हालांकि शार्ट सर्किट की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।