क्रेन हादसे में मरने वाले भारतीयों की संख्या 11 हो गई
जेद्दा। मक्का की मुख्य मस्जिद में शुक्रवार को हुए क्रेन हादसे में मरने वाले भारतीयों की संख्या 11 हो गई है। रविवार को नौ और घायलों ने दम तोड़ दिया। दो की मौत हादसे के वक्त ही हो गई थी। इस तरह सालाना हज यात्रा के दो सप्ताह पहले हुए हादसे में मरने वालों की कुल संख्या 115 हो गई है। भारतीय दूतावास ने 24 घंटे तक हेल्पलाइन फोन सेवा मुहैया कराया है। ये फोन नंबर 00966125458000 और 00966125496000 हैं। एक टाल फ्री नंबर 8002477786 नंबर दिया गया है।
पहले जिन दो भारतीय महिलाओं की मौत हुई थी, उनकी पहचान पश्चिम बंगाल की मोनिजा अहमद और केरल की मुआमीना इस्माइल के रूप में हुई है। रविवार को जिन नौ घायलों ने दम तोड़ा उनमें मोहम्मद हनीफ, तबस्सुम, हसन खराज, जफर शेख, जकीरा बेगम, मोहम्मद अब्दुल खादर, फातिमा बेगम, शमीम बानो और खादर बी हैं।
घायलों में तीन महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, और मध्य प्रदेश के हैं। दिल्ली और पश्चिम बंगाल के दो-दो और पंजाब, बिहार व असम के एक-एक घायल हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने नई दिल्ली में बताया कि मक्का में हमारे अधिकारी घायल भारतीयों की सहायता कर रहे हैं। सऊदी अधिकारियों ने रविवार को मारे गए यात्रियों की पहचान के लिए शव गृह खोलने की अनुमति दे दी है। मक्का से शव लाने से पहले जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए दूतावास परिवारों को सभी प्रकार की आवश्यक सहायता मुहैया करा रहा है




