क्रिसमस की छुट्टियों को रद्द करने पर स्मृति ईरानी का आया बयान
नई दिल्ली: क्रिसमस के मौके पर छुट्टियों को रद्द करने पर स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया है। मीडिया में आई उन खबरों को मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने खारिज किया है, जिसमें कहा गया था कि सरकार क्रिसमस के मौके पर छुट्टियों को रद्द करने वाली है। स्मृति ने ट्वीट करके कहा है क्रिसमस के दिन सभी स्कूल बंद हैं। निबंध प्रतियोगिता सिर्फ ऑनलाइन है।दरअसल, आज टाइम्स ऑफ इंडिया के पहले पन्ने पर यह खबर छपी थी कि क्रिसमस की छुट्टी का इंतजार कर रहे सीबीएसई के छात्रों को इस बार निराश होना पड़ सकता है। इस बार क्रिसमस के दिन सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल खुले रह सकते हैं। अखबार में लिखा गया कि केंद्रीय मानव संसाधान मंत्रालय चाहता है कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाए।