क्या है वियना संधि, जिसके आधार पर ICJ ने कुलभूषण मामले में सुनाया फैसला
पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव पर अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) का फैसला आ चुका है। बुधवार को आईसीजे ने पाकिस्तान सैन्य अदालत द्वारा जाधव को दी गई फांसी की सजा पर रोक लगा दी और पाकिस्तान को इस फैसले की समीक्षा करने का निर्देश दिया। साथ ही जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस देने का भी निर्देश दिया। आईसीजे के जजों ने माना कि पाकिस्तान ने वियना संधि (Vienna Convention) का उल्लंघन किया है। आईसीजे में पाकिस्तान पर भारत की यह एक बड़ी जीत है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुलभूषण जाधव का मामला जिस वियना संधि पर टिका है, वह दरअसल है क्या? इस संधि की शुरुआत क्यों हुई और इसके तहत क्या नियम बनाए गए हैं? आखिर पाकिस्तान वियना संधि के किस नियम का उल्लंघन कर रहा है? क्या आपको पता है कि जिस अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) में इस मामले की सुनवाई हुई, वह क्या है? इसका काम क्या है?