नई दि‍ल्‍ली. अप्रैल की पहली तारीख से कई बदलाव होने वाले हैं। कुछ बदलाव आपको राहत दे सकते हैं, तो कुछ सीधे आपकी जेब हल्‍की करने वाले होंगे। बजट में हुई घोषणाओं के चलते भी इन चीजों पर असर पड़ेगा। इनमें ज्यादातर सेवाएं ऐसी हैं जिनसे आप पर महंगाई का बोझ पड़ेगा। आइए जानते हैं वित्त वर्ष 2015-16 आपकी जेब पर किस तरह से असर डालेगा।

बैंक वसूलेंगे ज्‍यादा शुल्‍क

प्राइवेट बैंकों के ग्राहकों को 1 अप्रैल से बैंकिंग सेवाओं के लिए अब अधिक शुल्‍क चुकाना पड़ेगा। सेविंग अकाउंट में अनिवार्य न्‍यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर अधिक पेनल्‍टी देनी होगी। इतना ही नहीं, ग्राहकों को नई चेक बुक लेने और खाते में नकद जमा जैसी जरूरी सेवाओं पर भी अधिक शुल्‍क देना होगा। देश के प्रमुख निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने ग्राहकों से अधिक चार्ज करने का खाका तैयार कर लिया है।