भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को एडिलेड ओवल मैदान पर इतिहास रच दिया। वह कप्तान के तौर पर डेब्यू टेस्ट में एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।कोहली से पहले ग्रेग चैपल ने कप्तान के तौर पर डेब्यू करते हुए एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था। कोहली ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान 30 रन के निजी योग पर पहुंचने के साथ ही टेस्ट मैचों में 2000 रन पूरे किए।कोहली अपने करियर के 30वें टेस्ट मैच में खेलते हुए अब तक सात शतक और नौ अर्धशतक लगा चुके हैं। वह 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारत के 32वें बल्लेबाज हैं।एडिलेड टेस्ट से पहले कोहली के खाते में 1855 रन थे। कोहली ने एडिलेड में पहली पारी में 115 रन बनाए और फिर दूसरी पारी में 30 रनों पर पहुंचने के साथ ही 2000 रन पूरे किए।

भारत के लिए कप्तान के तौर पर डेब्यू करते हुए कोहली ने सर्वाधिक रन बनाए हैं। भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन सचिन तेंदुलकर (15921) ने बनाए हैं। यह एक विश्व रिकॉर्ड है।

20