कोलंबिया विमान दुर्घटना में दस की मौत
बागोटा: कोलंबिया में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुल 10 लोगों की मौत हो गई। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि मरने वालों में पांच बच्चे भी शामिल हैं।घटना बुधवार की है। विमान ने कोलंबिया की राजधानी बोगोटा से 10 लोगों को लेकर दर्शनीय स्थल बहिया सोलानो के लिए उड़ान भरी थी, जिसमें आठ यात्री और दो विमान कर्मचारी शामिल थे।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने समाचार पत्र अल टीम्पो के हवाले से जानकारी दी कि कोलंबियाई कंपनी नाकिओनल एविएशियोन का विमान टोलिमा विभाग के मारिक्वि टा नगर निगम हवाईअड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई।टोलिमा पुलिस निदेशक नेल्सन क्वि नोनेज ने मीडिया को बताया कि पांच लोगों के शव बरामद किए गए हैं, लेकिन अभी उनकी पहचान नहीं हो सकी है। शवों को ढूंढने का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि विमान के चालक ने दुर्घटना से एक मिनट पहले आपातकालीन लैंडिंग की सूचना दी थी।