Keep the ideas and inputs coming': PM Modi urges people ahead of ...
देश में जारी कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लगातार दूसरे दिन राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर तीन बजे महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली समेत सबसे ज्यादा प्रभावित 15 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा करेंगे।
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्था चटर्जी ने कहा है कि ममता बनर्जी को बोलने का मौका न देकर केंद्र सरकार ने एक बार फिर बंगाल के लोगों का अपमान किया है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विचार विमर्श करना बेतुका है यदि आप मुख्यमंत्रियों को उनकी चिंता जाहिर करने की अनुमति नहीं देते हैं।

छह राज्यों को छोड़कर बाकी सभी लिखित में पहुंचाएंगे अपनी बात
प्रधानमंत्री मोदी की राज्यों के साथ चर्चा में आज छह मुख्यमंत्रियों को अपनी बात रखने का मौका दिया जा सकता है। वहीं जिन राज्यों को बोलने का मौका नहीं मिलेगा वे लिखित में अपनी बात देंगे। बैठक में अनलॉक-1 असर पर राज्यों का फीडबैक (प्रतिपुष्टि) लिया जाएगा और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री ने 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों से बातचीत की थी।