22 राज्यों के 75 जिलों में कल से ...
लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय
देश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि देश में अब तक कोविड-19 के 979 मामले है। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक देश में कोरोना वायरस से 979 लोग संक्रमित है। इनमें से 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

सचिव ने कहा कि पिछले पिछले 24 घंटे में छह राज्यों से कोरोना वायरस के 106 मामले सामने आए और छह लोगों की मौत हुई है। हम ऐसे स्थानों की पहचान कर रहे हैं, जहां मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

1.25 लाख गाड़ियों ने जरूरी सामान पहुंचाया
उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे के तहत, पिछले पांच दिनों में अनाज, चीनी, नमक, कोयला, पेट्रोलियम आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं का परिवहन करने वाले 1.25 लाख गाड़ियों का संचालन किया गया है।

मंत्रालय के सचिव ने बताया है कि बड़े पैमाने पर किए जा रहे लॉकडाउन के चलते, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सीमाओं को सील करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही राजमार्गों पर किसी भी प्रकार के नागरिक आवागमन पर रोक लगाने को कहा गया है।

निमहंस ने मानसिक मुद्दों को दूर करने के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर शुरू किया 
सचिव ने बताया कि फंसे हुए मजदूरों के लिए भोजन और आश्रय के लिए प्रावधान किया जाना चाहिए, इसके लिए राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को पर्याप्त धन दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेस’ (निमहंस) ने कोरोना वायरस प्रकोप के कारण मानसिक मुद्दों को दूर करने के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 08046110007 शुरू किया है।

मंत्रालय के सचिव से जब यह पूछा गया कि कोरोना वायरस के कितने मरीज वेंटिलेटर पर है तो सचिव ने जवाब दिया कि राज्य स्तर पर आकंड़ों पर निगरानी रखी जा रही है। उच्च जोखिम वाले मामले, जिनमें मापदंड के रूप में उम्र और कोरोना संक्रमितों से संपर्क के इतिहास वाले मरीज शामिल है। साथ ही जो गंभीर मामले है, उनकी निगरानी की जा रही है। लेकिन अभी मेरे पास इससे जुड़े आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं।

चिकित्सा प्रबंधन, पृथक बेड सहित अन्य विषयों पर मार्गदर्शन के लिए 10 समूह बनाए गए
सचिव ने कहा कि आपात चिकित्सा प्रबंधन, पृथक बेड, पृथक सुविधाओं सहित अन्य विषयों पर मार्गदर्शन के लिए 10 समूह बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय का देश भर में नेटवर्क है, यह साक्ष्य आधारित अनुसंधान के जरिए जागरूकता फैला सकता है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मरीजों के लिए विशेष खंड, अस्पतालों के लिए कहा गया है। साथ ही उन्हें कहा गया है कि वह दूसरे मरीजों से कोरोना मरीजों को पृथक करने की प्रक्रिया शुरू करें, जिसे उन्होंने शुरू कर दिया है।

आईसीएमआर ने 34,931 लोगों की कोरोना जांच की
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के डॉ गंगा केटकर ने कहा कि अभी तक उन्होंने 34,931 लोगों की कोरोना जांच की है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) नेटवर्क में क्षमता का उपयोग लगभग 30 फीसदी है। उन्होंने कहा कि हमने कुछ प्रयोगशालाओं में वृद्धि की है। फिलहाल 113 प्रयोगशालाएं कार्य कर रही है और 47 निजी प्रयोगशालाओं को मंजूरी दी गई है।

बंद के दौरान पूरी मजदूरी दें कंपनियों के मालिक
गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी के मालिकों से लेकर किसी भी प्रकार के नियोक्ताओं को निर्देश दिया जाना चाहिए कि वे बंद अवधि के दौरान किसी भी कटौती के बिना नियत तारीख पर श्रमिकों को पूरी मजदूरी दें और मकान मालिक इस अवधि में किराएदारों से किराया नहीं लें। उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन में मजदूरों को परिसर खाली करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।

प्रवासी श्रमिकों के सामूहिक पलायन को रोकने के लिए जारी आदेशों का हवाला देते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि एसपी और डीएम को इसके सख्त कार्यान्वयन के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्यों को सीमाओं को सील करने का निर्देश दिया गया है।