कोच्चि मेट्रो के उद्घाटन के बाद मोदी की ‘मेट्रो मैन’ से बातचीत को लेकर अटकलें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्चि के INS गरुण नेवल एयर स्टेशन पहुंचे और फिर कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी कोच्चि मेट्रो में सफर भी किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन और मेट्रो मैन ई श्रीधरन भी मौजूद र
मेट्रो में सफर के दौरान पीएम मोदी मेट्रो मैन ई श्रीधरन के साथ बातचीत करते नजर आए. दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव के लिए श्रीधरन का नाम उछाला जा रहा है. के ऑनलाइन सर्वे में राष्ट्रपति कुर्सी की दौड़ में ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन सबसे आगे बताए गए हैं. राष्ट्रपति चुनाव: सर्वे में ‘मेट्रो मैन’ सबसे आगे, सुषमा और आडवाणी भी लोगों की पसंद वहीं, शनिवार से केरल के प्रतिष्ठित कोच्चि मेट्रो का व्यावसायिक संचालन शुरू हो गया. देश के पहले एकीकृत मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम का दावा किए जाने वाले इस मेट्रो से क्षेत्रीय संपर्क में सुधार आने और कोच्चि में ट्रैफिक की भीड़भाड़ में कमी आने की उम्मीद है. मालूम हो कि कोच्चि केरल का व्यावसायिक केंद्र है. पहला चरण अलुवा और पलारीवत्तोम के बीच 13 किलोमीटर लंबा मार्ग है.