केरल पुलिस के आईजी पर एग्जाम में नकल करने का आरोप
केरल पुलिस के सीनियर आईपीएस अफसर पर लॉ एग्जाम में नकल करने का आरोप लगा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एग्जामिनेशन हॉल में पुलिस अफसर को नकल करते पाए जाने पर उन्हें एग्जाम ले रहे टीचर्स ने हॉल से बाहर निकाल दिया।
घटना कलामस्सेरी के सेंट पॉल कॉलेज की है। त्रिशूर रेंज के आईजी टी जे जोस ने नकल के आरोप में हॉल से निकाले जाने के आरोपों को खारिज किया है। आरोप है कि आईजी जोस मास्टर ऑफ लॉ के एक पेपर में कॉपी के नीचे टेक्स्ट बुक रखकर नकल कर रहे थे। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात टीचर ने उन्हें बाहर निकाल दिया। मीडिया में खबर आने के बाद इस कॉलेज के प्रिंसिपल ने एक्शन लेते हुए महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी के वीसी को लेटर लिखकर शिकायत की है।
वहीं, यूनिवर्सिटी के सूत्रों का कहना है कि अगर आईजी अपनी गलती मान लेते हैं तो उन्हें माफ किया जा सकता है। उधर, पुलिस के बड़े अधिकारी पर नकल का संगीन आरोप लगने के बाद विभाग भी सक्रिय हो गया है। सूत्रों ने बताया कि इस घटना की जांच नॉर्दर्न रेंज के एडीजी शंकर रेड्डी को सौंपी गई है, जो मामले की प्रथामिक रिपोर्ट आला अधिकारियों को सौंपेंगे। केरल के डी़जीपी के एन बालासुब्रमण्यन ने कहा कि मामला गंभीर है, आरोप सही साबित हुए तो आईजी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




