केरल की लड़की को बंधक बनाकर महीने भर रेप करता रहा एमबीए छात्र
दिल्ली में 21 साल की एक लड़की को घर में बंधक बनाकर रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी एमबीए का छात्र है और लड़की से उसकी जान पहचान है. फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.दरअसल, पीड़ित लड़की केरल की रहने वाली है. लड़की ने अपनी मां को किसी तरह फोन कर जानकारी दी कि एक लड़के ने महीने भर से उसे बंधक बना रखा है और रेप करता है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी लड़के ने रेप का वीडियो बना रखा है और मुंह ना खोलने की धमकी देता है.इन सबके बीच एमबीए कर रहा आरोपी लड़का परीक्षा के सिलसिले में भोपाल गया हुआ था. इस बीच लड़की अपनी आपबीती मां को बताने में कामयाब हो गई, लिहाजा लड़की को बरामद कर लिया गया.पुलिस का कहना है कि आरोपी लड़का और लड़की एक दूसरे से परिचित है. आरोपी नौकरी का झांसा देकर लड़की को दिल्ली ले आया था. बाद में घर में बंधक बनाकर लड़की से रेप करने लगा.