केरल की इकलौती महिला मंत्री ने किसान दोस्त से की शादी
राज्य में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ सरकार की एकमात्र महिला मंत्री पीके जयलक्ष्मी (34) ने रविवार को अपने बचपन के दोस्त शादी कर ली। खास बात यह है कि उनके दोस्त सी.ए. अनिल कुमार किसान हैं।जयलक्ष्मी अनुसूचित जनजाति और युवा मामलों की मंत्री हैं। उनकी शादी वलाडू के पास मम्बायिल में पैतृक आवास पर हुई।
मुख्यमंत्री ओमन चांडी और विपक्ष के नेता वीएस अच्युतानंदन समेत कई नेताओं ने शादी समारोह में शिरकत की। आदिवासी रस्म ‘कुरिचिया’ के बाद हरे रंग की रेशमी साड़ी पहने जयलक्ष्मी ने पैर छूकर दोनों से आशीर्वाद लिया। शादी का स्थानीय टेलीविजन चैनलों ने सीधा प्रसारण किया।
जयलक्ष्मी केरल की इस सरकार में चौथी ऐसी मंत्री हैं जिन्होंने पद पर रहते हुए शादी की है। उनके पहले टी.वी. थाॅमस और के.आर. गौरी भी पद पर रहते हुए शादी कर चुके हैं। वर्तमान सीएम चांडी ने भी राज्य सरकार में मंत्री रहते हुए ही 1977 में मरियम्मा से शादी की थी।