नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते हफ्ते 65 साल के हो गए। 17 सितंबर को मोदी के जन्‍मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं के अलावा कई मुख्यमंत्री और अन्‍य प्रमुख लोगों ने जन्मदिन की बधाई दी। लेकिन केंद्रीय महिला और बाल विकासमंत्री मेनका गांधी ने इस मौके पर पीएम मोदी को एक अनोखा गिफ्ट किया।

मीडिया की कुछ रिपोर्टों के अनुसार, मेनका गांधी ने पीएम मोदी को उनके 65वें जन्मदिन पर एक दुर्लभ प्रजाति का पौधा गिफ्ट किया, जिसे ‘माखन कटोरी’ के नाम से भी जाना जाता है। इसे लाने के लिए मेनका गांधी ने अपने एक विश्वसस्‍त को दिल्ली से देहरादून भेजा था। बताया जा रहा है कि इस गिफ्ट को ढूंढना आसान नहीं था। इस तोहफे को तलाशने में कुछ समय लगा। तोहफा खास था इसलिए इसे सही सलामत लाने के लिए एक आदमी को दिल्‍ली से उत्‍तराखंड भेजा गया।

इस पेड़ के पीछे एक खास कहानी कही जाती है कि भगवान श्रीकृष्ण जब बचपन में एक बार मक्खन चुराकर खा रहे थे तो उन्हें अचानक से अपनी मां यशोदा का डर सताया। तब उन्होंने एक पेड़ की पत्ती की कटोरी बनाकर उसमें मक्खन भरकर पेड़ पर टांग दिया जिसके बाद उस पेड़ की पत्तियां कटोरी की तरह हो गईं और इस वजह से इस पेड़ का नाम ‘माखन कटोरी’ पड़ गया। वैसे इस पेड़ की पत्तियां अगर तोड़िये तो एक रस निकलता है जिसे लोग माखन कहते हैं, वो रस काफी मीठा होता है।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी श्रीकृष्‍ण की धरती गुजरात से हैं और उन्हें मक्खन बहुत पसंद हैं। इसी वजह से मेनका गांधी ने उन्हें यह अनोखा गिफ्ट दिया।