Gadkari and other ministers' different voices on India-China trade ...

-फाइल फोटो

नई दिल्ली. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार चीनी कंपनियों को हाईवे प्रोजेक्ट्स में हिस्सा बनने की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने कहा कि सरकार यह भी तय करेगी कि चीनी निवेशक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) जैसे सेक्टर में भी भाग न ले सकें।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- सरकार घरेलू कंपनियों के लिए नियम आसान कर रही है ताकि वह बड़े प्रोजेक्ट्स में बोली लगा सकें। 
  • केंद्रीय मंत्री ने कहा- यह तय करेंगे कि चीनी निवेशक एमएसएमई सेक्टर में हिस्सा न लें
  • उन्होंने कहा- हम उन जॉइंट वेंचर्स को भी अनुमति नहीं देंगे, जिनके पास चीनी पार्टनर हैं