कुलपति सर्च कमेटी के लिए 29 को तय होगा नाम…
ज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक 29 दिसंबर को विवि के प्रशासनिक भवन स्थित सभाकक्ष में होगी। सूत्रों ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से कुलपति सर्च कमेटी के लिए विवि की ओर से भेजे जाने वाले नाम पर चर्चा होगी।विवि में कार्यवाहक कुलपति प्रो. एमएस हाड़ा की नियुक्ति के बाद कार्यपरिषद की यह पहली बैठक होगी। राजभवन की ओर से मिले निर्देश के बाद ताबड़तोड़ बैठक बुलाई गई है।
विवि में स्थायी कुलपति की नियुक्ति के लिए राजभवन ने गठित होने वाली कुलपति चयन समिति में विवि प्रशासन को प्रतिनिधि का नाम भेजने के लिए कहा है। बैठक में चर्चा के बाद कार्यपरिषद नाम तय कर राजभवन को भेजेगी। इसके बाद तीन सदस्यीय समिति गठित की जाएगी। दो अन्य सदस्यों में एक यूजीसी तथा दूसरा राजभवन से होगा।
सुरक्षा में लगे कर्मियों का मुद्दा भी उठेगा
बैठक में सर्च कमेटी के लिए नाम तय करने के अलावा विभागों की ओर से आए कुछ अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा होगी। विवि की सुरक्षा में लगे कर्मचारियों के अतिरिक्त भुगतान के संबंध्ा में निर्णय हो सकता है। अफसरों के मुताबिक 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत प्राप्त राशि से हुए निर्माण कार्यों पर भी चर्चा होगी। इनके अलावा कुछ अन्य बिंदु भी शामिल हैं।
12 जनवरी तक कुलपति पद के लिए आवेदन
विवि में स्थायी कुलपति की नियुक्ति के लिए राजभवन विज्ञापन निकाल चुका है। 12 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदकों को तीन कॉपियों में आवेदन करना है। आवेदन की समय सीमा पूर्ण होने के बाद सर्च कमेटी के गठन सहित अन्य प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी