कुमार संगकारा का भारत दौरे पर आना संदिग्ध
श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज कुमार संगकारा का पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये भारत दौरे पर आना संदिग्ध है। टीम सूत्रों ने बताया कि संगकारा के कमर में मामूली चोट लगी है। संगकारा ने वेस्टइंडीज टीम के भारत दौरा बीच में रद्द किये जाने के बाद आनन फानन में श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के आयोजन के औचित्य पर सवाल उठाया था।सूत्रों ने बताया कि हरफनमौला तिसारा परेरा भी हैमस्ट्रिंग की चोट के शिकार हैं। चयन समिति के अध्यक्ष सनत जयसूर्या ने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला या बायें हाथ के बल्लेबाज कितुरूवान वितानागे को संगकारा की जगह शामिल किया जा सकता है।




