भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा वनडे हैमिल्टन के सिडोन पार्क में जारी है। नेपियर वनडे की तरह एक बार फिर हैमिल्टन में भी भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने समाचार लिखे जाने तक 33.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए हैं।

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों मार्टिन गुप्टिल और जेसी रायडर ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन छठे ओवर में रायडर मोहम्मद शमी की गेंद पर 20 रन बनाकर विकेटकीपर धौनी को कैच थमा बैठे। भारत को 25 रन के कुल स्कोर पर पहली सफलता मिल चुकी थी, ऐसे में उम्मीद थी कि अब भारत यहां से मेजबान टीम पर लगाम कस लेगा, लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा। ओपनर मार्टिन गुप्टिल और केन विलियम्सन ने दूसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी को अंजाम दे डाला जिससे न्यूजीलैंड को पिछली बार की तरह एक बार फिर एक आगे बढ़ने का मंच मिल गया। गुप्टिल तो 44 रन बनाकर रैना की गेंद पर 21वें ओवर में शमी को अपना कैच थमा बैठे लेकिन पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले केन विलियम्सन का जलवा हैमिल्टन में भी जारी है। उन्होंने अब तक नाबाद 76 रन बना लिए हैं जबकि रॉस टेलर नाबाद 26 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।